Search
Close this search box.

संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया जलवा।

•दौड़ प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय तुलसीपुर और कबड्डी में नारायणवाटी की छात्रा अव्वल।

रिपोर्ट : रूपेश कुमार राज।

न्यूज4बिहार/भागलपुर सन्हौला प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय नारायणवाटी के प्रांगण में सोमवार को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें संकुल अंतर्गत सभी मध्य विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया । बेटी -बचाओ, बेटी -पढ़ाओ की थीम पर इस वर्ष बिहार दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सभी विद्यालयों की छात्राओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई l कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र हरिजन, संकुल संचालक कृष्ण मुरारी सिंह और पूर्व संकुल समन्वयक अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।कार्यक्रम का संचालन अर्जुन केशरी और पवन कुमार ने किया। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय तुलसीपुर की तारा कुमारी और पूजा कुमारी अव्वल रही एवं 400 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय नारायणवाटी की नरगिस खातून ने बाजी मारी। क्विज प्रतियोगिता में नारायणवाटी की सगुफ्ता खातून और मंजूषा पेंटिंग में तुलसीपुर की पूजा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय नारायणवाटी की छात्राओं ने बैजनाथपुर की छात्राओं को 16-12 से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा किया ।निर्णायक की भूमिका शिक्षक दुर्गा प्रसाद मंडल एवं ज्ञानचंद्र अग्रवाल ने निभाया। सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।मौके पर कृष्ण मुरारी सिंह, अजीत कुमार ,परमेश्वर दयाल, अर्जुन केशरी ,ज्ञानचंद्र अग्रवाल, पवन कुमार, दुर्गा प्रसाद मंडल, वाहिद मंसूरी, एनामुल मंसूरी के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

Leave a Comment