Search
Close this search box.

19 सूत्री मांग को लेकर भाकपा का प्रदर्शन व घेराव, 5 घंटे तक सीओ एवं BDO को एक ही कमरे में बनाया बंधक।

न्यूज4बिहार : भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सन्हौला अंचल प्रखंड कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन जुलूस सन्हौला मवेशी अस्पताल से निकलकर भगत सिंह चौक होते हुए बीच बाजार होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर पहुंचा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा गगनभेदी नारे लगाए गए , प्रखंड जाने के दौरान रास्ते में प्रखंड विकास पदाधिकारी बीच बाजार में भागते हुए नजर आए , भाकपा एवं नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने भागते हुए बीच सड़क पर पकड़ लिया और बीच सड़क पर ही जवाब सवाल करने लगा, सन्हौला बीडीओ, सीओ काफी घबरा गया था मौके पर सन्हौला थाने के द्वारा भारी संख्या में फोर्स को मंगवाया गया और वीडियो को पुनः अपने प्रखंड चेंबर में ले जाया गया प्रदर्शनकारी प्रखंड पहुंचते हैं नारेबाजी एवं सभा करने लगे लगभग 4 घंटा बीत जाने के बाद भी प्रखंड से कोई भी पदाधिकारी मिलने के लिए डर से नहीं आए जबकि सन्हौला वीडियो एवं सीओ प्रखंड में मौजूद थे । प्रदर्शनकारियों के सामने नहीं आने का मुख्य कारण था कि सनहौला सीओ एवं वीडियो जनता को अपमानित करके बात करता था एवं उसको धमकाया जाता था साथ ही अभद्रता से पेश आता था । भाकपा प्रदर्शनकारियों ने CO ,BDO बाहर निकलो का नारा लगाया साथ ही कई बार उसके पास जाकर BDO चेंबर से CO एवं BDO को निकालने का कोशिश किया गया। इसके बाद 5 घंटा पुरा हो जाने के बाद सन्हौला थाना अध्यक्ष राकेश कुमार की एंट्री हुई जिसके मौजूदगी में सन्हौला CI एवं BDO से वार्तालाप कराया गया। प्रदर्शनकारियों का मुख्य मांग था।

1. सन्हौला प्रखंड को सुखाड़ घोषित शीघ्र करो, सरकार द्वारा देय लाभ सभी को दिया जाए। सन्हौला प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में व्यापक गड़बड़ी दूर करो, कच्चे मकान वाले का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना प्रतीक्षा सूची अविलंब जोड़ा जाए, सन्हौला प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी से सन्हौला BDO द्वारा अवैध वसूली बंद करने ,आवास का द्वितीय किस्त एवं अंतिम किस्त का भुगतान शीघ्र किया जाए। सन्हौला प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत में पक्के मकान वाले को तथा दोबारा पक्का मकान देने एक ही वार्ड में सारे लाभ देने की जांच कर वीडियो पर सख्त कार्रवाई किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना का जांच हो। प्रखंड में शौचालय राशि से वंचित लाभुकों को शीघ्र भुगतान किया जाए, सहित 19 सूत्री मांग को लेकर जिला पदाधिकारी के नाम से सन्हौला वीडियो को ज्ञापन सौंपा गया। घेराव एवं प्रदर्शन सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बिहार राज्य अध्यक्ष संजीत सुमन, जिला सचिव रूपेश कुमार राज ,अंचल मंत्री वासुदेव पंडित, भाकपा नेता ब्रह्मदेव सिंह यादव, भाकपा अंचल सहायक सचिव आलम दिलीप कुमार यादव, हदीसा खातून, ए आई वाई एफ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास उपाध्यक्ष मिहिकलाल यादव , संयुक्त सचिव अनरूद कुमार, रमेश प्रसाद कमलेश तांती, सदीक लाल सिंह , भूदेव दास , सावन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment