औरंगाबाद:खबर हसपुरा प्रखण्ड से सामने आ रही है जहां पंचायत धूसरी के ग्राम-भतन बीघा के जन वितरण प्रणाली विक्रेता बच्चू सिंह के लड़के ऋतु राज उर्फ मनोज कुमार के द्वारा दुसरे के क्षेत्र में जा कर धूम घूम कर पॉस मशीन पर अंगूठे का निशान लिया जा रहा है जो सरकार के द्वारा बनाए गए नियम के विरुद्ध है । कुछ दिन पहले सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है की कोई भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता घूम घूम कर अंगूठे का निशान नहीं लेंगे उसके बाद भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता बच्चू सिंह के लड़के के द्वारा घूम घूम अंगूठे का निशान लिया जा रहा है जो सरकार के निर्देश का अवहेलना है। इस पर वरीय अधिकारी को उचित करवाई करने की जरूरत है।
