Search
Close this search box.

ठाकुरगंज T-20 क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन गांधी मैदान ठाकुरगंज में ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के द्वारा उद्घाटन किया गया।

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज टी ट्वेंटी क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन गांधी मैदान ठाकुरगंज में ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के द्वारा हुआ।उद्धघाटन किशनगंज पुलिस अधीक्षक ने किया।

मौके पर किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मैगनू ने उद्धघाटन फीता काटकर किया।कार्यक्रम में भारत रत्न लता मंगेशकर और स्वर्गीय बप्पी लहरी को एसपी सहित गण्यमान्य ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत नेपाल व भारत की राष्टगान से हुई।उद्धघाटन मैच में ठाकुरगंज के सैंट फ्रांसीसी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि का स्वागत क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो ने बुके व मोमेंटो से किया।मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी उप मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मुस्ताक आलम नागरिक एकता मंच अध्यक्ष सिकंदर पटेल बीडीओ सुमित कुमार इंस्पेक्टर सुनील पासवान ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार क़ुर्लिकोर्ट थानाप्रभारी बेदानंद सिंह डॉ आसिफ़ पार्षद प्रतिनिधि खालिक अंसारी प्रदीप साह दीनानाथ पांडेय अनिल महाराज कौशल यादव उत्तम दास सहित क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो सचिव जहांगीर आलम संजोजक अमित सिन्हा अरबिन्द झा शांतनु मंडल रोहित जायसवाल बिटटू साह शोहराब सईद अनिल साह रितिक चौधरी कुश कुमार प्रेम चौधरी सूरज चौधरी सुशांत साहा गोविंद चौधरी दुर्गा साह अमन चौधरी बिकाश दे राजू राय संजीव झा गोबिंद यादव विकी अग्रवाल इंद्रजीत चौधरी आदि उपस्थित हुए।आज की मैच नेपाल और ठाकुरगंज एकादश के बीच मैच खेला गया जिसमे टॉस ठाकुरगंज ने जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।पहली पारी में निर्धारित पंद्रह ओवर में 146 रन का लक्ष्य दिए।नेपाल की ओर से समीर ने सर्वाधिक आरतिस रन बनाए।ठाकुरगंज की ओर बिकी अग्रवाल ने सत्ताइस रन देकर चार विकेट लिए।दूसरी पारी में ठाकुरगंज बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर एक गेंद में 123 रन बना ऑल आउट हो गई।सर्वाधिक रन प्रेम चौधरी ने इकतालीस रन बनाए।इस प्रकार नेपाल बाईस रन से जीती।मैन ऑफदमैच नेपाल के प्रवेस कामती हुए।

अंपायर संजय सिन्हा अमरजीत चौधरी मैच रेफरी मो नसीम कॉमेंटेटर जयदीप बैनर्जी सुलिप्तो कुंडू सुधीर महाराज सूरज गुप्ता स्कोरर रोसन साह राजनारायण सिंह संजित दास विशाल चौधरी थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer