Search
Close this search box.

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन गाड़ी पर राजद पार्टी का झंडा लगाकर वोट डालने पहुंचे ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम

न्यूज4बिहार:किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में विधान परिषद चुनाव में गाड़ी पर राजद पार्टी का झंडा लगाकर वोट डालने पहुंचे थे ।ठाकुरगंज के राजद विधायक सउद आलम राजद प्रखंड अध्यक्ष सह बन्दरझुला पंचायत के मुखिया इकराम उल हक के द्वारा विधान परिषद चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। विधान पार्षद चुनाव में मतदान करने गाड़ी मै पार्टी का झंडा लगाकर वोट डालने पहुंचे राजद विधायक सउद आलम एव राजद प्रखंड अध्यक्ष इस संबंध में जब अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट से बात कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।वही इस संबंध में जब ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जब एक तरफ जिला प्रशासन शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ राजद के विधायक एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा विधान पार्षद चुनाव के दौरान खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer