Search
Close this search box.

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ” हर घर तिरंगा अभियान ” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

किशनगंज संवाददाता मोहम्मद चांद ।

न्यूज4बिहार/किशनगंज :आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की सीमा चौकी धनतोला द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कामत में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया , कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक प्रेम दत्त रतुड़ी ने भारतीय ध्वज संहिता 2002 और ध्वज की महत्ता के बारे मे बताया एवं हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार प्रसार के लिए प्रोत्साहित किया और भारतीय ध्वज तिरंगे से भावनात्मक लगाव रखने के लिए बताया गया | सभी शिक्षक गण, छात्र और छात्राओं से अनुरोध किया कि वे अपने अपने घरों पर और आस पास सभी को प्रेरित करें कि वो 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाएँ।

 कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कामत के प्रधानाध्यापक श्री उचित लाल द्वारा सभी उपस्थित एस॰एस॰बी॰कार्मिकों का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया कि वह अपने दैनिक कर्तव्यों के निर्वहन के साथ साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयासरत हैं। अतः हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएँ, और 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा लगाकर आजादी के इस 75वीं वर्षगांठ को हर्षोउल्लास के साथ मनाएँ।

इस कार्यक्रम में शिक्षक गण एवं शिक्षिका श्री रमेश कुमार, कृष्ण लाल, अवधेश राय, माला कुमारी, ललिता कुमारी एवं ग्रामीण जिसमें सूरज कुमार, इंद्रजीत आदि शामिल थे |

Leave a Comment