छपरा पहुंचा सेना के जवान का पार्थिव शरीर पूरा गांव अमर रहे के नारों से हुआ गुंजयमान

न्यूज4बिहार:छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव निवासी चिरंजन सिंह के पुत्र अमित कुमार का निधन सिक्किम गैंगटोक में हार्ड अटैक से हो गया । स्व अमित कुमार सिक्किम के गैंगटॉक में सेना के जवान के पद पर तैनात थे। जिनकी सेना में भर्ती 2002 में हुई थी। वही उनकी शादी 2005 अनुजा देवी से हुई थी। जिनकी एक पुत्री अन्या 8 वर्ष का वही पुत्र आदित्य 12वर्ष का । 23तारीख को हार्ड अटैक से इनकी मौत हो गई। जिनका पार्थिव शरीर ससम्मान के साथ सेना के जवान लेकर जैसे छपरा की धरती नगरा पहुंचे । उनके दर्शन के लिए हजारों की संख्या में सड़क के दोनो किनारे लोगो की भीड़ जुट गई । वही भूमिहार बनियापुर से अपने भाई की अंतिम विदाई के लिए युवाओं को टीम मोटरसाइकिल से तिरंगे झंडे के साथ स्कॉट कर उनके पैतृक गांव पहुंचे । जिन्हे महाराज गंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि दिए। इस क्रम में स्व अमित कुमार अमर रहे। के नारों से पूरा गांव गूंजता रहा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer