जाने कैसे पता लगता है कि अर्जी स्‍वीकार हुई या नहीं।

न्यूज4बिहार: आचार्य धीरेंद्र शास्‍त्री बताते हैं कि अगर आपने अर्जी सच्‍ची श्रद्धा से लगाई है और आपकी अर्जी स्‍वीकार हुई है तो आपको सपने में लगातार 2 दिन तक बंदर दिखाई देंगे। केवल एक दिन बंदर दिखाई दें तो यह माना जाता है कि आपकी अर्जी पहुंच चुकी है। अर्जी के स्‍वीकार होने पर घर के किसी सदस्‍य को सपने में 2 दिन तक बंदर दिखाई देंगे। अगर आपकी अर्जी स्‍वीकार न हुई हो यानी कि आपको सपने में बंदर न दिखें तो फिर से मंगलवार को ये उपाय करने होंगे। इन उपायों को 2, 3 मंगलवार तक दोहराने से आपकी अर्जी अवश्‍य स्‍वीकार होगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer