Search
Close this search box.

पति के लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने किया वट सावित्री पूजन।

रिर्पोट: रूपेश कुमार राज भागलपुर

भागलपुर जिले के सभी प्रखंडों व क्षेत्रों में काफी हर्ष और उल्लास के साथ वट सावित्री का व्रत मनाया गया यह व्रत भारत में काफी लोकप्रिय पर्व है वट सावित्री व्रत स्त्रियों का मुख्य त्योहार माना जाता है और इस व्रत को सोम व्रत के नम से भी जाना जाता है इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह सिंगार का व्रत रखा करती है इस दिन वटवृक्ष यानी बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है यह व्रत सुहागिनों को अखंड सौभाग्य का वरदान देता है पौराणिक मान्यता की इस व्रत का मुख्य उद्देश अपने पति की लंबी उम्र की कामना करना और अपने वैवाहिक जीवन को सुख में बनाना होता है वट सावित्री व्रत सभा प्राप्ति के लिए एक बड़ा व्रत माना जाता है व्रतियों ने बताया वट सावित्री व्रत में सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करती है पति की लंबी आयु की कामना करती है और धन संपत्ति एवं सुख-शांति की कामना करती हूं व्रत का पारण पति द्वारा पत्नी को पानी पिला कर किया जाता है, हालांकि व्रत के दिन फलाहार किया जाता है

Leave a Comment