आश्चलगामी सूर्य को छठ बरतिया ने पर्यटक सरोवर के किनारे दिया अर्घ

News4Bihar/अमनौर:लोक आस्था और सूर्योपासना के महापर्व चैती छठ पूजा के तीसरे दिन भारी संख्या में छठ बरतिया अमनौर के पर्यटक स्थल केंद्र सरोवर में डूबते सूर्य को अर्घ अर्पण किया।छठबर्ती महिलाएं पूजा परिधान में सुशोभित होकर बिभीन्न गांव से भारी संख्या में पर्यटक पहुँचे थे।सरोवर के चारो तरफ किनार पर स्नान करके बांस के बना सुप में फल मिष्ठान ठेकुआ पान के पता कसैली, ईख से भगवान भाष्कर को एक साथ अर्घ दे रहे है।जिससे आस्था का अद्भुत नजारा दिखा।कच ही बास के बहँगीय ,बहँगी लचकत जाय,होई ना बलम जी कहरिया,बहँगी घाटे पहुँचाय,गीत से गुंजयमान हो रहा था।शांति सौहार्द बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार,थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी मौजूद दिखे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer