पुलवामा हमला में शहीद रतन कुमार ठाकुर सहित 40 शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज।

भागलपुर जिला के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत शहीद रतन कुमार ठाकुर के गांव रतनपुर मदारगंज में 14 फरवरी को शहीद रतन कुमार ठाकुर का तीसरा बरसी मनाया गया, मालूम हो कि पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों में से एक भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत रतनपुर गांव के रतन कुमार ठाकुर भी मौजूद था जिनका आज तीसरा बरसी क्षेत्र के ग्रामीणों एवं उनके पिताजी के द्वारा मनाया गया शहीद रतन कुमार ठाकुर के श्रद्धांजलि सभा में कहलगांव एसडीएम, एसडीपीओ सहित कई अधिकारी पहुंचे एवं श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और जदयू के नेता सुभानंद मुकेश भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और शहीद रतन कुमार के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया एवं उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया। शहीद रतन कुमार के श्रद्धांजलि सभा में ग्रामीणों के द्वारा उनके नाम पर स्कूल का नाम रखा जाए एवं उनका मूर्ति स्थापित किया जाए जिसको लेकर शुभानंद मुकेश ने संताबना दिया कि जल्द ही हम इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे साथ ही युवाओं ने कहा कि हम शहीद रतन कुमार ठाकुर के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए संघर्ष करेंगे, युवाओं ने शहीद रतन कुमार ठाकुर अमर रहे , जिंदाबाद जैसे कई नारे लगाए। शहीद रतन कुमार ठाकुर के पिताजी के द्वारा कहा गया कि मुझे गर्व है कि मेरा बेटा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है उन्होंने कहा कि युवाओं से आप भी रतन के तरह अपने देश के रक्षा करने के लिए तैयार रहें और उस जगह पर जाने के लिए संघर्ष करते रहे, और कहा कि आगे शहीद रतन के पुत्र को भी मैं फौज में भेजने के लिए तैयार हूं, शहीद रतन के पुत्र ने भी अपने मीठे स्वर में कहा कि मुझे अपने पिताजी के तरह बनना है बड़ा होकर मैं भी फौज में जाऊंगा और अपने देश का रक्षा करूंगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer