बदमाशों नें युवती को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत।

रिपोर्ट: – रूपेश कुमार राज भागलपुर

भागलपुर : जिले में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है। ताज़ा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है जहां कुछ बदमाशों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतिका की पहचान फतेहपुर निवासी बबलू यादव की 18 वर्षीय पुत्री कोमल के रूप में हुई है। मामले को लेकर परिजनों का कहना है की मृतिका कोमल शाम के वक्त नल से पानी भरने गई थी तभी कुछ बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने कहा की कोमल ने सात महीने पूर्व ही खरीक प्रखंड के दाधपुर गांव निवासी दीपक कुमार के साथ प्रेम विवाह रचाया था। हालांकि उसके मायके वालों द्वारा कोमल की विदाई रस्म नहीं की गई थी, जिसको लेकर वह विवाह के बाद अपने मायके में ही रह रही थी।वही पति दीपक ने बताया की बुधवार को वह अपने ससुराल गया था और गुरुवार को जगदीशपुर में सचिव के चुनाव को लेकर उसके ससुराल वालो का दीपक की पत्नी कोमल के चाचा सोनू यादव से विवाद हुआ था। पति के मुताबिक इलाके में एक गोली फायरिंग हुई और उसके पत्नी को लग गई , इलाज कराने के लिए डाक्टर के यहां आनन फानन में ले गया जहां उसकी पत्नी की मौत हो गई।वही मामले को लेकर किसी ने भी साफ़ साफ़ कुछ भी नही बताया, जबकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer