आदर्श गली में सेठ बलदेव दास चक्षु हॉस्पिटल में लोगों के आंखों के साथ किया खिलवाड़।

रिपोर्ट : रूपेश कुमार राज भागलपुर

भागलपुर के आदर्श गली में जाने-माने सेठ बलदेव दास चक्षु हॉस्पिटल में लोगों के आंखों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है , बताते चलें कि सेठ बलदेव दास साह चक्षु हॉस्पिटल में पिछले तीन-चार माह पहले भतोरिया की महिला चंपा देवी ने वहां आंख का ऑपरेशन कराए जब उन्हें आंख से दिखाई नहीं देने लगा तो वह हॉस्पिटल पहुंची । जब डॉक्टर को दिखाए तो डॉक्टर ने उन्हें कहने लगी कि तुमने 2500 ₹ का जांच कराई हो 10000 हजार का जांच कराती है तो दिखता, डॉक्टर इतना सा बात कह कर के उन्हें वहां से भगा दिया गया। जब कुछ पत्रकार वहां पहुंचे जब उस महिला से जांच पड़ताल किया और कंपाउंडर से पूछने लगे तो कंपाउंडर ने भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा । जब उनसे बोला गया कि डॉक्टर से मिलाइए तो कंपाउंडर ने बोला डॉक्टर किसी पत्रकार से नहीं मिलते हैं आगे यह देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer