नौ सुत्री मांगों को लेकर भाकपा का विशाल धरना प्रदर्शन।

रिपोर्ट : रूपेश कुमार राज भागलपुर

भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर अंचल कार्यालय पर विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर क्या गया विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा हाथ में झंडा बैनर लिए इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अंचल वहां प्रखंड कार्यालय का घेराव किया गया। इसके साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं नौजवान सभा के द्वारा 9 सूत्री मांग राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सौंपा गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा मांग किया गया कि पंचायत स्तर पर हो रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता की जांच की जाए, गानों को अनुदान एवं फसल का समर्थन मूल्य दिलाने की प्रक्रिया सरल व पारदर्शी बनाया जाए, चकरा में पंचायत का पुनर्गठन किया जाए, चकरा में कटाव पीड़ितों विस्थापितों का स्थाई पुनर्वास किया, भूमिहीन गरीब बेसहारों को अस्थाई रूप से बसाया जाए, पर्चा धारियों को दखल दहानि व सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए, मनरेगा के तहत एक 100 दिनों के कार्य की गारंटी सुनिश्चित किया जाए, सरकारी कार्यालय में रिक्त पदों पर बहाली किया जाए एवं बिचौलियों से मुक्त किया जाए, विद्यालय नारायणपुर के तालाब किनारे पुराने जर्जर स्कूल भवन को हटाकर नया स्कूल भवन निर्माण अविलंब किया जाए, ऐसे कई ज्वलंत समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव कॉमरेड विमल कुमार यादव के नेतृत्व में नारायणपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पर सैकड़ों की तादाद में भीड़ इकट्ठा हुई और हक और अधिकार की बात करते हुए नारेबाजी भी किया गया । नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीत सुमन, जिला सचिव रूपेश कुमार राज , नवगछिया भाकपा अंचल सचिव कॉमरेड सीताराम राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer