रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज /भागलपुर,खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से जुटे अपराधियों में एक को पुलिस ने रविवार देर शाम छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया हैl गिरफ्तार अपराधी सीताराम सिंह इसी गांव का रहने वाला हैl इसके पास से पुलिस ने कट्टा और 9 गोली बरामद किए हैंl एसडीपीओ दिलीप कुमार ने खरीक थाना में प्रेसवार्ता में बताया कि सूचना मिली थी कि चोरहर गांव में कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं इसके बाद एक पुलिस टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गयाl खरिक थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम चोरहर गांव पहुंचे और चारों ओर से घेराबंदी कर ली lपुलिस को देखकर गिरफ्तार अपराधी भागने लगे लेकिन जवानों ने सीताराम सिंह को पकड़ लिया वही अंधेरे का फायदा उठाकर तीन चार अपराधी भाग निकले lएसडीपीओ ने बताया कि सीताराम का अपराधिक इतिहास भी रहा है पहले भी वह जेल जा चुका है ।
