Search
Close this search box.

सन्हौला प्रखंड के प्रमुख ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया कई शिक्षक और शिक्षिका पाए गए अनुपस्थित।

रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज भागलपुर

यह क्या हो रहा है अपने बिहार में जब शिक्षक ही नहीं रहेंगे उपस्थित तो विद्यालय में बच्चे को शिक्षा कौन देगा ? आखिर बिहार की विद्यालय का स्थिति इस तरह क्यों है सवाल तो बनता है ? आखिर विद्यालय में क्यों नहीं रहते हैं शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित ? आखिर इनका जिम्मेदार कौन है सवाल है कड़वा लेकिन है सच इसी को देखते हुए भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के प्रतिनिधि प्रमुख अनिल पासवान द्वारा मंगलवार को सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय रब्बीडीह में शिक्षकों की अनियमितता देखी गई विद्यालय में 2 शिक्षक उपस्थित एवं शिक्षिका उपस्थित थे बांकी शिक्षक गायब,विद्यालय में मध्यान भोजन बंद होने से छात्रों को समस्या हो रही है विद्यालय में पिछले कई वर्षों से रंगा रोहन का कार्य नही हुआ है जिससे स्थानीय लोगों में रोष देखी गईं विद्यालय में कुल 16 बच्चे ही उपस्थित थे,वहीं क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के केमाचक में भी शिक्षकों की मनमानी देखी गई, विद्यालय में कुल 81 छात्र छात्राएं नामांकित है वही विद्यालय प्रधानाध्यापिका पिछले दो दिनों से अनुपस्थित थी ,ग्रामीणों ने बताया कि सप्ताह में एक दिन आकर हाजिरी बना कर चली जाती है, सहायक शिक्षक को प्रभार नहीं दिया गया है वही उर्दू मध्य विद्यालय सन्हौला में भी शिक्षकों की।लापरवाही देखी गई विद्यालय में 11 में से 8 शिक्षक ही उपस्थित थे प्रभारी अशोक कु साह कार्यालय से बाहर गए एक शिक्षक संगीता सिंह उपस्थिति पंजी पर हाजरी नही बना है। निरीक्षण के दौरान पता ऐसा प्रतीत हुआ कि जब चाहे तब उपस्थिती पंजी में हाजरी बनाती है ,आठ दिन में चार दिन ही विद्यालय में उपस्थित पंजी में दर्ज है मध्यहन भोजन की बारीकी से जांच की गई जिसमें भोजन की गुणवत्ता का काफी अभाव देखा गया 1 से आठ तक कि 353 बच्चे नामांकन है 260 बच्चे उपस्थित थे, निरीक्षण के दौरान प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान ने बताया की क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही बढ़ती जा रही है ,जांच के क्रम अधिकांश विद्यालय के शिक्षक फरार तो कहीं विद्यालय में के मध्याह्न भोजन में लूटपाट की जा रही है, निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment