बैंक कर्मी से 7.25 लाख लुटकर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने दबोचा।

रिपोर्ट : रूपेश कुमार राज भागलपुर।

भागलपुर जिलांतर्गत जगदीशपुर सरोजनी पेट्रोल पंप कर्मी से बैंक जाने के दौरान रास्ते में अपाची मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने 07.25 लाख की लूट को अंजाम देते हुए फरार हो गए। लूट की इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और चारों ओर सूचना फैला दी गई तथा सभी को अलर्ट किया गया, तत्पश्चात कजरैली थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए धर दबोचा। सभी पैसे 07.25 लाख सुरक्षित बरामद हो गया है साथ ही अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, 06 पीस गोली, 01 मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी नंदु कुमार पिता-ओम प्रकाश महतो बेलथु शाहकुंड, आशीष उर्फ रौशन बिंद पिता-विशुनदेव बिंद, बेलथु शाहकुंड तथा सत्यदेव बिंद पिता-हरेलाल बिंद, बड़ी मंझगाय गंगटा मुंगेर के रहने वाले है ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer