कुख्यात अपराधी पुटुश चौधरी को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने धर दबोचा।

डीएसपी ने छापेमारी दल में शामिल पुलिस बल को करेगी पुरस्कृत।

भागलपुर से रूपेश कुमार राज की रिपोर्ट

न्यूज4बिहार: भागलपुर के सुल्तानगंज थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने हत्या और रंगदारी जैसे संगीन मामलों में वांछित और सुलतानगंज थाना के सामने दिनदहाड़े गोलीबारी करने वाले कुख्यात अपराधी फुटूस चौधरी को एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा ।विधि व्यवस्था डीएसपी कुमार गौरव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 24 जुलाई 2021 को गौतम चौधरी को अभियुक्त फुटूस ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद वो फरार हो गया था। फिर इसने जयसूर्या मेडिकल हॉल के दिनकर मंडल से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में भी इसपे केस दर्ज हुआ था। इसके बाद उसने फिर 13 फरवरी 2022 को कट्टा के बल पर फुटकर विक्रेता से रंगदारी की मांग की थी। इस मामले में इसके सहयोगी सोनू और लोकेश को पहले ही जेल भेज दिया गया है। आज वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुटूश चौधरी को सुल्तानगंज बाजार से हथियार और जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा गया । डीएसपी ने छापेमारी दल में शामिल सुल्तानगंज थाना पुलिस को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा किए जाने की बात भी कह।

Leave a Comment