Search
Close this search box.

नशा मुक्ति हेतु सन्हौला पुलिस ने चलाया ऑपरेशन नवचेतना अभियान।

  • शराब व शराबियों के विरुद्ध गांव में किया कमेटी का गठन।

संवाददाता : रूपेश कुमार राज, सन्हौला, भागलपुर।

वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को थाना क्षेत्र के बनगॉव में ऑपरेशन नवचेतना अभियान के तहत सन्हौला थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना के पदाधिकारियों व बनगॉव के ग्रामीणों ने अवैध शराब के विरुद्ध एकजुट होकर अवैध शराब रोकने हेतु 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमिटी के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बनगॉव में ना कोई शराब का सेवन करेगा और ना कोई शराबियों को बढ़ावा देगा। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में नशा मुक्ति हेतु यह अभियान थाना क्षेत्र के प्रत्येक टोला, मोहल्ला व गांव में प्रतिदिन किया जाएगा तथा गांव के नागरिकों को शराब से होने वाले जान-माल की क्षति के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर सन्हौला थाना के एसआई रामबाबू, मुखया अजय मंडल एवं काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer