सनोखर में राम कथा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा।

  • कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा सनोखर क्षेत्र।

रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज भागलपुर।

कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत सनोखर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर सनोखर में चैती दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर शनिवार को गाजे – बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई ।उच्च विद्यालय सनोखर हाट के प्रांगण से लगभग 500 की संख्या में युवतियाँ और महिलाएँ अपने माथे पर गंगा जल से भरे हुए कलश रखकर बाजार और गांव का भ्रमण कर शिव मंदिर सनोखर पहुंची l कलश यात्रा के दौरान रथ पर सवार होकर वृंदावन से पधारे कथा वाचक बाल व्यास कृष्ण दास जी महाराज गांव व नगर का भ्रमण किया। लोगों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया l शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष विपिन कुमार यादव ने बताया कि आज से संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक नौ दिनों तक प्रत्येक दिन राम कथा का श्रवण करने हजारों की संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु शिव मंदिर सनोखर पहुंचेंगे। विदित हो कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था, जिसके कारण हजारों की संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान युवा डीजे की भक्ति धुनों पर जय श्री राम का नारा लगाते हुए शिव मंदिर पहुंचे ।कलश यात्रा में डीजे, बैंड पार्टी, रथ व बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने हाथों में भगवा ध्वज लेकर भक्ति में लीन दिखे l मौके पर मुख्य यजमान रॉकी केशरी, पत्नी पूजा केशरी, सनोखर पंचायत के मुखिया बेबी देवी, मुखिया पति जयंत सिंह, सुरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष मोतीलाल भगत, सचिव सुनील साह, प्रदीप साह, निक्कू महतो, नितिन भगत, नीतीश आनंद, अर्जुन केशरी, शिवांशु के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व हजारो श्रद्धालु उपस्थित थे ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer