रिपोर्ट रूपेश कुमार राज भागलपुर।
भागलपुर: समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद के 21-भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन,22 हेतु निर्धारित दिनांक:04/04/22 को पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक मतदान के सुचारू संचालन निमित पीठासीन पदाधिकारियों/गश्ती दल दंडाधिकारियों एवं माइक्रो प्रेक्षक के लिए प्रशिक्षण ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर श्री प्रमोद कुमार पांडेय,निदेशक डीआरडीए द्वारा उपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों,गश्ती दल दंडाधिकारियों एवं माइक्रो प्रेक्षक को मतदान कार्य विषयक उनके निर्धारित कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया है।सभी पीठासीन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है की वे प्रतेयक दो घंटे पर मतदान एवं विधि व्यवस्था के संबंध में जिला नियंत्रण कक्ष को अवगत कराएंगे।प्रशिक्षण सत्र के अवसर अपर समाहर्ता,उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।