शहर के कई इलाकों में पानी के लिए मचा हाहाकार, नगर निगम का इस पर नहीं कोई ध्यान।

भागलपुर से रूपेश कुमार राज की  रिपोर्ट

न्यूज4बिहार : गर्मी आते ही लोगों के बीच जल संकट की समस्या गहराने लगी है, शहर के कई इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ,लोग कई किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर है जिस कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,भागलपुर नगर निगम वार्ड 50 के पासवान टोला में बोरिंग नही होने के कारण सैकड़ो घरों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,जब लोगों ने इसकी सूचना युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव को दी तो तत्काल मौके पर पहुँच कर उन्होंने खुद क़े कोष से बोरिंग का काम शुरु करवाया।

समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने बताया कि पूरे शहर में लोग पानी के लिए परेशान हैं और नगर निगम सहित वर्तमान प्रति जनप्रतिनिधि जल संकट की समस्या दूर करने में असमर्थ हैं, जिस कारण मैंने लोगों की जरूरत को देखते हुए कई स्थानों पर बोरिंग के साथ टंकी लगवा कर घर-घर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की है।

मौके पर संजय साह,गुंजन झा, नीलम शर्मा,अमित यादव सहित वार्ड 50 के कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer