सन्हौला थाना में 427 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण।

रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज भागलपुर।

सन्हौला थाना परिसर में सोमवार को तीन थाना का शराब विनिष्टिकरण किया गया। बीडीओ चन्द्रिका कुमारी, निरीक्षक मद्य निषेध कहलगांव ब्रह्नदेव केवट, सन्हौला थानाध्यक्ष राकेश कुमार की उपस्थिति में सन्हौला थाना के 5 कांड, घोघा थाना के 4 कांड और अमडंडा थाना के एक कांड का कुल 427.235 लीटर देशी व विदेशी शराब को जेसीबी से विनष्ट कर जमीन के नीचे गाड़ा गया।

Leave a Comment