तेतरी के 14 वर्ष का लड़का लापता, नवगछिया पुलिस खोजने में नाकाम।

न्यूज4बिहार:भागलपुर जिले के नवगछिया थाना अंतर्गत तेतरी गांव का मामला है जहां एक 14 वर्ष का लड़का लापता हो गया है, लापता लड़के का नाम सुमित कुमार उर्फ छोटू उम्र 14 वर्ष, पिता का नाम पिंटू गुप्ता है, लापता लड़के के पिताजी ने बताया कि मेरा बेटा 10 तारीख सुबह 7:00 बजे से लापता है जो कि घर से निकला था सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए अब तक घर नहीं आया है उन्होंने बताया कि इसका सूचना मैंने नवगछिया थाने को लिखित तौर पर दिया है और एसपी साहब को भी लिखित आवेदन दिया है, लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। लापता लड़के के पिता जी ने बताया कि जब मैं नवगछिया थाने पहुंचा और अपने पुत्र के खो जाने का रिपोर्ट लिखाने गया तो मुझे 2 घंटा तक परेशान किया गया हमारे साथ में सरपंच महोदय थे गांव के जिनके साथ वहां के मुंशी के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया जब उनको बताया गया कि हम सरपंच हैं और आप इस तरह से बात कर रहे हैं तो आम आदमी के साथ क्या करते होंगे तो उन्होंने कहा आप खोजबीन कीजिए हम 48 घंटे के बाद कोई एक्शन लेंगे अब सवाल यह बनता है कि कोई घटना अगर घटता है और पुलिस कहती है कि हम 48 घंटे के बाद एक्शन लेंगे तो समझ सकते हैं बिहार की प्रशासन की क्या व्यवस्था है एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कहते हैं कि हमारे राज में सुशासन की सरकार है, हर जगह कुशासन को खत्म किया जा रहा है हम सुशासन की सरकार से पूछना चाहते हैं यह कैसी सुशासन की सरकार है आपकी पुलिस लिखती है सदैव आपकी सेवा में और जब कोई मजबूर व्यक्ति थाने पर पहुंचता है उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है उनको डांट कर भगाया जाता है यह कैसी सेवा है लापता बच्चे की मां पिताजी एवं उनके सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है , वह अपने बच्चे को ढूंढने का प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं विनती कर रहे हैं लेकिन नवगछिया पुलिस ऐसी है कि 48 घंटे के बाद एक्शन लेने की बात कहते हैं। उनको आश्वासन भी नहीं दे सकते हैं। आप समझ सकते हैं कि इतनी बड़ी लचर व्यवस्था का जिम्मेदार कौन है ? लापता लड़का का नाम सुमित कुमार उर्फ छोटू उम्र 14 वर्ष ऊंचाई 5 फीट 1 इंच रंग गेहुंआ , पिता पिंटू गुप्ता ग्राम पोस्ट तेतरी थाना नवगछिया जिला भागलपुर के स्थाई निवासी हैं उनका पिता का मोबाइल नंबर – 7903618213,9534272864,9534957965 है आप लोगों को कहीं भी दिखे तो इस नंबर पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer