न्यूज4बिहार/भागलपुर :कम्युनिस्ट पार्टी ,भागलपुर जिला परिषद का 24 वां जिला सम्मेलन द्वारिका यादव नगर नवगछिया में संपन्न हुआ। सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने राजनीतिक एवं संगठन प्रतिवेदन पर बहस में हिस्सा लिया और उसे पारित किया। सम्मेलन में दिनांक 18 से 21 सितंबर तक कामरेड बासुदेव यादव नगर धोरैया बांका में आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। सर्वसम्मति से कामरेड संजीत सुमन सहित 14 प्रतिनिधि चुने गए। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 45 सदस्यों वाली जिला परिषद का गठन किया गया ।नवगठित जिला परिषद के सदस्यों ने सर्वसम्मति से कामरेड बालेश्वर गुप्ता को सचिव तथा कामरेड तुंगनाथ तिवारी एवं कामरेड ब्रह्मदेव यादव को सहायक सचिव और कोषाध्यक्ष कामरेड छोटे लाल यादव को निर्वाचित किया।इस अवसर पर सम्मेलन के पर्यवेक्षक कामरेड विजय नारायण मिश्र और कामरेड संजय कुमार पूर्व विधान पार्षद उपस्थित थे। इस अवसर पर निवर्तमान जिला सचिव डां सुधीर शर्मा ने कहा यह सम्मेलन R.S.S -भाजपा गठजोड़ की सरकार को हटाने केंद्र में वामजनवादी सरकार बढ़ाने और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत करने का लक्ष्य निर्धारित किया ।पार्टी गंगा-कोसी कटाव पीड़ितों एवं विस्थापितों के पुनर्वास भूमिहीनों को वसोवासी जमीन देने और बसाने तथा बसे हुए लोगों को वासगीत का पर्चा देने तथा पर्चा धारियों को जमीन पर दखल दिलाने, भागलपुर में हाईकोर्ट के बेंच स्थापित करने, गंगा- बटेश्वर पंपनहर को चालू करने सहित 11 मांगो को लेकर आंदोलन को तेज करने का प्रस्ताव पारित किया गया।समापन भाषण कामरेड संजय कुमार पूर्व विधान पार्षद ने किया।अंत में अंतर्राष्ट्रीय गान के साथ सम्मेलन समाप्त हुआ ।
