रिपोर्ट:रूपेश कुमार राज
न्यूज4बिहार:राष्ट्रीय उच्च विद्यालय सनोखर हाट के ऐतिहासिक मैदान पर चल रहे एनसीसी भोल्टा टी – 20 टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच एनसीसी सनोखर और माही इलेवन पीरपैंती के बीच खेला गया। सनोखर के कप्तान सुजीत कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 160 रन बनाए। सनोखर की ओर से लालू ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली l जवाब में पीरपैंती की टीम ने 15वें ओवर में 164 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया l पीरपैंती की तरफ से शुभम ने 17 गेंद में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली साथ ही गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शुभम को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मदन साह के द्वारा दिया गया। मदन साह ने कहा कि क्रिकेट भद्रजनों का खेल है , खिलाड़ियों को इसका सम्मान करना चाहिए। मैच में निर्णायक की भूमिका में चंदन झा और प्रियांशु राज थे। कमेंट्री आरजे प्रदीप और नीतीश कश्यप एवं स्कोरिंग शिवांशु शर्मा एवं अर्जुन केशरी ने किया। मौके पर आयोजक समिति के अध्यक्ष रंजीत रैना, सूरज, दीपक,नीरज, रूपेश, नितिन भगत , निक्कू महतो , नीतीश आनंद मौजूद रहे। मैदान के चारों ओर हजारों दर्शक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे।