होली व शबे ए बरात को लेकर सन्हौला थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न

रिपोर्ट : रूपेश कुमार राज

न्यूज4बिहार:भागलपुर जिले के सन्हौला थाना परिषद में होली एवं शबे-ए-बरात के अवसर पर थाना प्रभारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आरंभ हुई जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रिका कुमारी,अंचलाधिकारी कृष्णमोहन कुमार,प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान मौजूद थे साथ ही बैठक में एएसआई राम बाबू, प्रशिक्षु दरोगा चंदन कुमार एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं दोनों समुदाय के नागरिकों के उपस्थिति में शांति समिति का बैठक आयोजित की गई। इसके पूर्व बिहार पुलिस दिवस मौके पर जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का समापन का पटना से सीधा लाइव प्रसारण के माध्यम से बिहार मुख्यमंत्री एवं बिहार डीजीपी रजविंदर सिंह भट्टी का संदेश सुना गया, इसके बाद शांति समिति की बैठक हुई है जिसमें शांतिपूर्ण ढंग से होली व शबे ए बरात पर्व मनाए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया एवं थाना प्रभारी के द्वारा दिशा निर्देश दिया गया तथा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्ति द्वारा सहमति व्यक्त की गई ताकि उक्त पर्व शांति पूर्वक ढंग से मनाया जा सके। इसमें मुख्य रूप से नरेश प्रसाद यादव, विभाष चंद्र यादव, मुकेश कुमार यादव, भानू यादव, अरुण कुमार भारती, बिहार विधान परिषद प्रतिनिधि विनय कुमार उर्फ विनय सिंह, मुखिया विजय मंडल,राजकुमार मंडल पूर्व मुखिया प्रतिनिधि, जिप सदस्य प्रतिनिधि मो हारूण, मुखिया मुन्ना मंडल, शौकत अंसारी , अजय कुमार, पूर्व उप प्रमुख गोपाल मंडल, पवन मंडल, जदयू नेता पवन कुमार कुशवाह, सरपंच,मो सिद्दीक,अनुज झा, मनोज झा, ओमशंकर सिंह, गोपाल कुमार साह सहित अन्य जन व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer