कोरोना वायरस को लेकर गरला गांव मे किया गया सेनेटराइज
मच्छरो से मिलेगी निजात
चकिया चन्दौली
चकिया कोरोना वायरस को लेकर जहां पुरा देख परेशान चल रहा है वही नगर एवं गांव को स्वच्छ करने मे नगर पंचायत द्वारा सहयोग किया जा रहा है जिससे लोगो को मच्छरो से निजात मिल सके इसी क्रम मे नगर पंचायत चकिया के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर नगर मुख्यालय से सटे गरला गांव मे लोगो के घरो को कर्मियों को भेजकर गांव को सेनेटराइज किया गया तथा गरला गांव के धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि गरला मे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नगर पंचायत के द्वारा गांव को सेनेटराइज किया गया वही नगर पंचायत चकिया के द्वारा पुरे नगर मे मशीन से फांगिंग किया गया जिससे किसी भी प्रकार के वायरस ना उत्पन्न हो सके ।