1 मई मजदूर दिवस पर आरक्षण शब्द पर की गई मांग:संगीता विश्वकर्मा।
वाराणसी।आरक्षण शब्द अंग्रेजी शब्द रिजर्वेशन का हिंदी रूपांतर हैं। इसका शाब्दिक अर्थ है- स्थिर रखना सुरक्षित करना। लेकिन राजनीतिक और सामाजिक सन्दर्भ में इस शब्द का अर्थ है-समाज के आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक रूप से पिछड़े वर्गों के उत्थान तथा कल्याण के लिए सरकार के द्वारा ऐसी नीतियों, कानून तथा कार्यक्रमों को प्रारम्भ करना जिसमें वे समाज तथा राष्ट्र की मुख्य धारा से अपने आपको सम्बध्द कर सके।आरक्षण के द्वारा इन वर्गो को विशेष सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जिससे कि वे समाज के अन्य वर्गो की बराबरी कर से यहीं आरक्षण की परिभाषा हैं