Search
Close this search box.

अपने कर्तव्यों से दूर भाग रहे हैं सांसद विधायक – सन्तोष विश्वकर्मा।

अपने कर्तव्यों से दूर भाग रहे हैं सांसद विधायक – सन्तोष विश्वकर्मा।

 

वाराणसी।माप के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष विश्वकर्मा जन प्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर क्षेत्र की जनता ने जिस आशा व भरोसा के साथ सांसदो विधायकों जिला पंचायतो व प्रधानो का चुनाव किया है। आज कोरोना जैसी महामारी में क्षेत्र की जनता को इनसे सहयोग की आशा हैं । जबकि जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। ऐसा लगता है सांसदों और विधायकों को इस कोरोना जैसी महामारी मे क्षेंत्र की जनता से कोई सरोकार नहीं दिख रहा है। जबकि प्रशासनिक अधिकारीयो और कर्मचारीयो ने अपनी जान जोखिम में ड़ालकर अपने उत्तरदायित्वो का पुरा निर्वहन कर रहे हैं । सन्तोष ने कहा हमारे पूर्वजों ने जिस राजतंत्र को समाप्त करने के लिए अपने जीवन की आहुति इस लिए देदी की आने वाले समय में जनता कहीं से कोइ को भी राजाअर्थात जनप्रतिनिधि चुन सकती है। उन्होंने कहा देश की उस कुर्बानी को भुलाकर सरकार आज उसी राजतंत्र को लाने का प्रयास कर रही है। जैसे पहले राजा का बेटा राजा होता था । उसी प्रकार सांसद के घर सांसद व विधायक के घर विधायक होने लगे हैं। जनता को अपने शहिदो द्वारा दी गई कुर्बानी को याद करे परिवर्तन के लिए तैयार रहे। और सन्तोष विश्वकर्मा ने जनता से अपील करते हुए कहा इस दुःखों की घड़ी में हौसला व संयम बनाए रखें।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer