श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं : डॉ. आर. के. सिंह।

  • बंशी शोभित कर मधुर, नील जलद तन श्याम।अरुण अधर जनु बिम्बफल, नयन कमल अभिराम॥
  • श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा।
  • 🛕एक मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा।

न्यूज4बिहार:सारण जिला के मरहौरा दक्षिण डाला रोड अवस्थित आशीष सेवा सदन एवं प्रसव केंद्र सह आशीष चाइल्ड हेल्थ केयर के प्रसिद्ध जेनरल फिजिशियन एवम जनरल सर्जन डॉ आर के सिंह ने कृष्ण जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत बहुत बधाईयां देते हुए कहा कि हम ये कामना करते हैं कि भगवान श्री कृष्ण जी की अपार कृपा सदैव आप पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बरसती रहे । आप सभी को भगवान श्री विष्णु जी के आठवें पूर्णावतार और 16 कलाओं से युक्त भगवान श्री कृष्ण जी के जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer