तीन दिवसीय राजकीय मटेश्वरधाम महोत्सव का शुभारम्भ।

न्यूज4बिहार – विहार के सहरसा में बाबा मटेश्वरधाम जिनको मिनी बावा धाम से भी जाना जाता है, सिमरी बख्तियारपुर अनुमण्डल स्थित काठों में तीन दिवसीय राजकीय बाबा मटेश्वरधाम महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्यघाटन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । महोत्सव का ये दूसरा साल जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।वहीं महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मधेपुरा सांसद दिनेशचन्द्र यादव,विधायक यूसुफ सलाउद्दीन, एमएलसी अजय कुमार सिंह,मंदिर न्याय समिति अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ0 अरुण यादव,डीएम आनन्द आनन्द शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे। तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव कार्यक्रम में कई कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है जिनके द्वारा इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की जाएगी।जिसेमें शशि सरोजनी रंगमंच, प्रसिद्ध गायिका कल्पना, माही नृत्य वाटिका, धनबाद बाँसुरी वादन डॉ० वेदप्रकाश, दरभंगा । के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया जिसे सुनने और देखने के लिए सैकड़ों की संख्या लोग भी उपस्थित हुए हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer