Search
Close this search box.

हेल्पिंग हैंड शिशु पाठशाला का हुआ शुभारंभ, नि:शुल्क मिलेगी शिक्षा ग्रामीण उत्साहित

रिपोर्ट : रूपेश कुमार राज

  न्यूज4बिहार : सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के सन्हौला के पलवा वार्ड नं 11, भीखनचक वार्ड नं 5 ,रमासी वार्ड नं 14, महियामा वार्ड नं 8 वहीं धोरैया के बटसार वार्ड नं 12, में हॉप्स आफ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के द्वारा शिशु पाठशाला का शुभारंभ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जिसमें सभी अलग अलग केन्द्र पर चयनित शिक्षिका पिंकी कुमारी, मुस्कान खातुन, प्रेरणा कुमारी, पूजा कुमारी, तनीषा कुमारी,बिबी नूरजहां खातुन को न्यूक्ति लेटर दिया गया। संस्था के डायरेक्टर रूबी सिंह के द्वारा बताया गया कि यह छोटे-छोटे बच्चों का समुचित विकास के लिए काम करेगी उन्हें पाठशाला में बेहतर देखरेख के साथ शिक्षा,पोषाहार ड्रेस एवं किताबें मुफ्त में दी जाएगी साथ ही कहा कि हौप्स आंफ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन का उद्देश्य महिला सुरक्षा को बढ़ावा देना, बेरोजगार युवा और शिक्षित महिलाओं को तकनीकी शिक्षा मुहैया कराना, गरीब परिवार के बच्चों एवं और शिक्षित किशोरियों को निशुल्क शिक्षा देना, शिविर के माध्यम से चिकित्सा प्रदान करना, स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना, प्राकृतिक आपदा एवं आपातकालीन स्थिति में पीड़ित लोगों का सहयोग करना है वही गरीब परिवार की लड़कियों के विवाह में सहयोग करना है, दहेज प्रथा पर रोक के लिए साथ-साथ रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करना है मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सन्हौला के जिप सदस्या नाजनी नाज, सुलेमान जहांगीर आज़ाद , आजाद फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी, हफीज मकबूल सरपंच,नदीम राज सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment