डीजल पेट्रोल में हताशा वृद्धि को लेकर जाप का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
भागलपुर: आज जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी के निर्देश पर भागलपुर में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर, विरोध प्रदर्शन पुतला दहन किया। साथ ही दरोगा बहाली एसटीइटी छात्रों की साथ हो रहे का दुषव्यवहार के विरोध में जम कर नारेबाजी की। एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन रोड पर उतारकर जन अधिकार युवा परिषद के युवा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ मजबूती के साथ मनाली चौक, घूरन पीर बाबा स्थान से भागलपुर समाहरणालय गेट तक पैदल मार्च किया। मौके पर युवा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष रोहित जी, युवा जिला सचिव अश्वनी कुमार, युवा जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी अजीत कुमार, उत्तम कुमार, सत्यम , दीपक इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवा परिषद भागलपुर आगे भी मजबूती से गरीबों के हक और अधिकार के लिए मजबूती से आगे की लड़ाई लड़ेगी।