बिजली के करंट से एक युवक की हुई मौत ।
रिपोर्ट: आनंद कुमार राय अमनौर( सारण)
मस्जिद से नमाज पढ़कर आ रहे एक युवक की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई।मृतक तरवार पंचायत के केवारी कला गांँव के सुल्तान अहमद के पुत्र 18 वर्षीय जमील अहमद बताया जाता है।सोमवार को
दोपहर के करीब केवारी कला मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गया था।जैसे ही मस्जिद से बाहर निकला बिजली के तार बाहर गिरा हुआ था।अचानक तार के श्पर्श से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई।युवक की मौत से गांँव में मातम छा गया।घटना को सुन अमनौर पुलिस पहुँच मामले का संज्ञान लिया।शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा सदर भेजा दिया।युवक इस बार इंटर का परीक्षा दिया था।पढ़ाई के साथ मजदूरी कर घर परिवार का देख भाल करता था।चार भाई में मंझला था।इनके पिता को आँख के बीमारी के कारण दिखाई नही पड़ता है घर पर ही रहते है । माँ नुरेशा खातून पुत्र मौत के वियोग में चीत्कार मार कर रो रही थी।पंचायत के मुखिया बिंदेश्वरी राय मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया। दुःख के इस घड़ी में हर तरह से सहयोग करने की बात कही।