उच्चको ने महिला से 90 हजार रुपया छीनकर हुए फरार।
रिपोर्ट: आनंद कुमार राय अमनौर(सारण)
स्थानीय पर्यटक स्थल केंद्र पूर्वारी पोखरा के निकट पहाड़पुर जाने वाली सड़क के चौमुहानी के पास एक महिला से उच्चको ने 90 हजार रुपया छीनकर फरार हो गए।।घटना मंगलवार की दोपहर की है।पीड़ित महिला अमनौर कल्याण पंचायत के गोरौल गांव निवासी उमेश सिंह की पत्नी अंजू देवी बताई जा रही है।इन्होंने बताया कि घर में काम लगा हुआ है।दूसरे से कर्ज लेकर काम कराया जा रहा था।पति प्रदेश रहते है औऱ कर्ज देने के लिए पैसा भेजे थे । जिससे मै स्टेट बैंक अमनौर से चेक के माध्यम से 90 हजार रुपया निकाली औऱ लेडीज बैग में रख अपने बेटे के साथ घर जा रही थी। तभी अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आये तथा बाइक में ठोकर मार दिया जिससे गाड़ी तलमलाने लगी।जैसे गिरे गिरे हुईं की एक उचक्को ने बैग हाथ से छीन लिया और सोनहो की तरफ फरार हो गये तथा बैग का बेल्ट हाथो में रह गया।महिला रोते, चिल्लाते हुए थाना पहुँची।पुलिस को सूचना मिलते ही चारो तरफ नाकाबन्दी कर छपेमारी शुरू कर दिया।पीड़ित महिला ने बताया कि बैग में पैसा के साथ दो पासबुक,एक एटीएम ,एक चेकबुक,आदि कागजात थे।