बस्ती जिले में शनिवार को मिले 15 नए मरीज जिले में सब संक्रमितों संख्या पहुँची 405
खबर यूपी बस्ती
- बस्ती में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रहा है।
- आज बस्ती जिले में 15 मरीज पॉजिटिव पाए गए।
- इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 405 पहुंच गई है।
- जिसमें 16 लोगों की मौत हुई है।
- 335 लोग इलाज के बाद ठीक हो घर अपने घर जा चुके हैं।
- एक्टिव केस 54 है ।
इसकी पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है ।
रिपोर्टर-विशाल सोनकर शहर बस्ती