हथियार का भय दिखकर टैम्पो चालक लुटे नगद राशि व सोने की चकती।

बछवाड़ा (बेगूसराय):-बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गंगा सागर मुशहरी बांध के समीप कुछ अज्ञात लुटेरों द्वारा हथियारों के बल पर टैम्पो चालक से नगद राशि एवं सोने की चकती लूट लिए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. पिडित टैम्पो चालक नारेपुर निवासी सहदेव यादव का पुत्र सोहन यादव ने बछवाड़ा थाना पहुँच कर अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि रविवार को वह सवारी को शाहपुर पटोरी पहुंचाकर वापस लौट रहा था. इस क्रम में गंगा सागर मुशहरी बांध के समीप कुछ अज्ञात लुटेरों नें पिस्तौल दिखाते हुए रूकने का इशारा किया. तत्पश्चात मारपीट करते हुए लुटेरों नें उक्त टैम्पो चालक के जेब से तीन हजार रुपये नगद एवं गले में पहने सोने की चकती छीन लिया. मामले को लेकर पिडित टैम्पो चालक नें लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार नें बताया कि टैम्पो चालक की निशानदेही के आधार पर जांच एवं छापेमारी की जा रहीं है. जल्द ही सभी लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer