Search
Close this search box.

बेगूसराय की बेटी श्रुति बनी मिस बिहार सेकंड रनर अप

न्यूज4बिहार/संवाददाता| बेगूसराय की बेटी अब हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लगातार जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर रही है। इस बार GLAM बेगूसराय की एक बेटी श्रुति वर्मा ने अपनी DR BIF प्रतिभा दशार्ते हुए आई ग्लैम मिस बिहार AN प्रतियोगिता में मिस बिहार सेकेण्ड रनर अप ला कर जिले का नाम रौशन किया। श्रुति को इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा अवार्ड मिले। वो मिस बिहार सेकेण्ड रनर अप के अलावा मिस टेलेंटेड बिहार बनी और मिस टॉप मॉडल बिहार का भी अवार्ड श्रुति को मिला । यह अवार्ड पटना के पाटलिपुत्रा स्थित पी एंड एम मॉल के सभागार में आयोजित आई ग्लैम गुलाबरी मिस बिहार 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद दिया गया। यह अवार्ड आई ग्लैम की निदेशक देवजानी मित्रा और डाबर गुलाबरी के सीईओ अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से दी। बता दें की श्रुति बेगूसराय शहर के मुंगेरीगंज निवासी है। ये नृत्य, अभिनय और रंगमंच से जुडी हुई है और लगातार इस क्षेत्र में काम करना चाहती है। इनकी इच्छा अब राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के आयोजन में जाने की है। साथ ही यह सिविल सर्विस की तैयारी में भी जुटी हुई है। इस प्रतियोगिता के बारे में संस्था की निदेशक देवजानी मित्रा ने बताया की बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है खासकर लड़कियों में, लेकिन जरुरत है उन्हें तराशने की। उनकी कोशिश रहेगी की इन प्रतिभाओं को अब राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना और इन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करना । वहीं उन्होंने श्रुति वर्मा के बारे में बताया की एक छोटे शहर से आकर 150 से ज्यादा प्रतिभागियों के बीच अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मिस बिहार सेकेण्ड रनर अप के साथ साथ मिस बिहार टेलेंटेड और मिस टॉप मॉडल का अवार्ड जीतना बहुत बड़ी बात है। इससे लगता है की बेगूसराय जैसे क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer