भारत स्काउट और गाइड सारण ने मनाया चिंतन दिवस :- डॉ दीनानाथ मिश्रा
छपरा : भारत स्काउट गाइड सारण के द्वारा चिंतन दिवस के अवसर पर ईश्वरी हाई स्कूल +2 इंटर कॉलेज बसंत गड़खा के प्रांगण में भारत स्काउट गाइड सारण के जिला आयुक्त डा दिनानाथ मिश्रा के अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गाइड कैप्टन पूजा कुमारी , स्काउट शिक्षक अम्बुज कुमार झा , आशीष रंजन सिंह , जयप्रकाश कुमार उपस्थित हुए । वक्ता के रूप में दीनानाथ मिश्रा ने कहा कि स्काउटिंग के जनक बेडन पावेल व लेडी बेडन पावेल के संयुक्त जन्मदिवस 22 फरवरी स्थापना दिवस को स्काउट विभाग ने विश्व स्काउट दिवस व गाइड्स द्वारा चिंतन दिवस के रूप में पूरे विश्व के 216 देशों में मनाया जाता है। युवाओं में व्यक्तित्व का विकास कर उन्हें सामुदायिक विकास में सजग उत्तरदायी , सुनागरिक बनाने के लिए समुचित अवसर देना है।
अतिथियों ने अपने संबोधन में बताया कि चिंतन दिवस स्काउट के जनक बेडेन पावेल के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है इस कार्यक्रम में 21 स्काउट और गाइड ने भाग लिया।