अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बनियापुर प्रखंड का मान बढ़ा रही है मैट्रिक प्रखण्ड टॉपर मधु कुमारी
रिपोर्ट:-पुर्नवासी यादव
बनियापुर:- बनियापुर प्रखंड के भकुरा-भीठी निवासी श्री अनिल शाह की पुत्री मधु कुमारी ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 428 अंक लाकर भकुरा-भीठी समेत पूरे बनियापुर प्रखंड के लोगों को गौरवान्वित कर दिया है। बता दें कि मधु कुमारी भकुरा-भीठी के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भीठी से बिहार बोर्ड के मैट्रिक का परीक्षा दी थी जहाँ मधु कुमारी को 428 अंक प्राप्त हुए जिससे पूरे बनियापुर प्रखंड के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आपलोगों को बता दें कि मधु कुमारी अपने इस लाये गए अंक का श्रेय विद्यालय एवं कोचिंग सेंटर के साथ-साथ अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि जब हम विद्यालय से पढ़कर छूटते थे तो लगभग 2:00 से 2:30 घंटा Improvement Coaching Institute में पढ़ते थे। जहाँ हमारे शिक्षक हमकों एवं कोचिंग के सभी विद्यार्थियों को बहुत ही अच्छे तरीके से पढ़ाते व समझाते थे। जिसके वजह से आज हम इस मुकाम को हासिल करने में सफल हुए हैं।