Search
Close this search box.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव CMO ने ट्वीट कर दी जानकारी।

बिहार(पटना) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं । चिकित्सकों की सलाह पर वह घर में ही आइसोलेशन में है। उन्होंने सभी से कोविड-19 अनुकुल सावधानियां बरतने की अपील की है । मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई, जिसमें कहा गया है कि कोरोना जाँच मे मुख्यमंत्री पॉजिटिव पाए गए हैं। मालूम हो कि इससे पहले सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेनू देवी समेत कई मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस तरह कोरोना ने मंत्रिमंडल के कई सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया है । पाँच जनवरी को दोनों मुख्यमंत्रियों ने अपने को कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना सभी से साझा किए थे । वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय भी करोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जांँच में पॉजिटिव पाये गये हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वे होम आइसोलेशन में है। इसके अलावा विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत राज्य सरकार के मंत्रियों में अमरेंद्र प्रताप, शाहनवाज हुसैन, अशोक चौधरी, सुनील कुमार, मुकेश साहनी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना जाँच में नेगेटिव पाए गये है। जिन्होंने 4 जनवरी को अपने पॉजिटिव होने की सूचना दी थी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer