News4Bihar : कोरोना के मार से पूरा देश परेशान है. बिहार में भी कोरोना से जंग लगातार जारी है. करीब तीन दिन से कोरोना का कोई नया मामला बिहार में नहीं आया था. बिहार सरकार और लोगों को इससे काफी राहत मिली थी. लेकिन इस वक्त एक बड़ा झटका लगा है बिहार को. कोरोना के दो नए मरीज पटना में मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने दो कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों मरीज बिहार के सीवान जिले के हैं. इनमें एक 45 वर्षीय महिला है तो वहीं दूसरा 22 साल का एक युवक है.