बड़ी खबर यात्रा के क्रम मे नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर मे हमला।

बाढ़:अनुमंडल के बख्तियारपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां निजी यात्रा के क्रम में पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पर एक प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के क्रम में एक युवक ने अचानक पीछे से हमला कर दिया। हालांकि मुख्यमंत्री की पीठ पर युवक का हाथ पड़ा। जिससे कुछ देर के लिए मुख्यमंत्री असहज हुए और अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने पुराने साथियों एवं आमजन से मिलने बख्तियारपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए अचानक एक युवक मुख्यमंत्री के काफी करीब पहुंच गया और जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे मुख्यमंत्री पर अज्ञात युवक ने मुक्के से वार कर दिया।जो उनकी पीठ पर लगी। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया है। और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।युवक की कारगुजारियां कार्यक्रम स्थल के निकट मौजूद लोगो के मोबाइल में भी कैद हुई है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer