Search
Close this search box.

टिकट वापसी के लिए काउंटर पर उमड़ रही है भीड़

न्यूज4बिहार/अरवल: अग्निपथ योजना के विरोध में लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना आयोजित की गई। धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के हित में नहीं है। यह योजना देश के युवाओं, छात्र एवं नौजवानों के भविष्य को अंधकारमय बनाने वाला है। लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान इसे वापस लेने के लिए राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपकर देश के युवा के समर्थन में खड़े हुए है। उन्होंने कहा कि इस अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया देश के वैसे युवाओं जिनकी उम्र 17.5 वर्ष से 21 वर्ष की तक है, बहाली सिर्फ चार वर्ष के लिए की जाएगी, जो न्यायसंगत नहीं है। सेना भर्ती में जो पुरानी प्रक्रिया थी, उसके तहत देश के युवा तैयारी करते आ रहे है। लेकिन, अग्निपथ योजना के लाने से देश के युवाओं में काफ़ी आक्रोश है। धरना के उपरांत प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। धरना में युवा जिलाध्यक्ष अशोक पासवान, धर्मेंद्र यादव, शिव कुमार पासवान, लाल बदन कुमार, विमला कुमारी, रामाज्ञा यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Comment