अभी-अभी राजद के बड़े नेता की दिनदहाड़े हुई हत्या, इलाके में मचा हड़कंप।

न्यूज4बिहार/सासाराम: बिहार में क्राइम का ग्राफ दिन प्रतिदिन ऊपर जा रहा है अपराधियों द्वारा लाकाल हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधियों का तांडव बढ़ चढ़कर बोल रहा है। पिछले 24 घंटे में पटना में पीडीएस डीलर की हत्या,औरंगाबाद में सीआरपीएफ जवान की हत्या के बाद अब रोहतास जिले में भी एक हत्या की घटना सामने आई है ।जहां राजद के बड़े नेता और करगहर के पूर्व प्रखंड प्रमुख और वर्तमान पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

आपको बताते चले कि यह घटना करगहर प्रखंड की है। जानकारी के अनुसार हत्यारों की गोली के शिकार पूर्व प्रखंड प्रमुख और अध्यक्ष का नाम विजेंद्र सिंह यादव है । वह फिलहाल करगहर के पैक्स अध्यक्ष भी थे ।घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार राजद नेता अपने खेत की तरफ जा रहे थे। इस दौरान थाना क्षेत्र के दूल्हा बाबा के पास दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer