आज अपना बिहार 111 वां स्थापना दिवस मना रहा है।

                   रिपोर्ट अनिल चौधरी समस्तीपुर
न्यूज4बिहार/समस्तीपुर:बिहार आज अपना 111 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई है। समस्तीपुर के अंदर 22 से 24 मार्च यानी 3 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम और भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। बिहार दिवस को लेकर ना सिर्फ यहां बल्कि विदेशों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, स्वीडन शामिल है। यहां बिहारवासी अपने राज्य की स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाएंगे।वही बिहार दिवस को लेकर समस्तीपुर के ऐतिहासिक पटेल मैदान में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इसके साथ ही साथ आज शाम सोशल मीडिया पे वायरल सिंगर अमरजीत जयकर का भी कार्यक्रम पटेल मैदान में आयोजित होने वाला है।आपको बताते चलें कि यूं तो बिहार का इतिहास साढ़े छह हजार साल पुराना है। लेकिन राजनीतिक रूप से 22 मार्च 1912 को बंगाल विभाजन के बाद यह वजूद में आया। जिसके बाद वर्ष 2009 से बिहार दिवस की शुरुआत की गई। ऐसे में अब आज से तीन दिवसीय बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें कई अन्य चीजें भी लोगों को देखने को मिलेगी।इसके अलावा विभिन्न जिला मुख्यालयों में भी अलग-अलग विभागों के स्टॉल, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यंजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा फेसबुक, यू-टयूब एवं ट्विटर पर सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण, बेलट्रॉन द्वारा किया जाएगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer