नगरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का दबदबा ज्यादा रहा क्षेत्र में ज्यादातर लड़कियों ने अव्वल नंबर लाया है जिसमें लड़के लड़कियों की अपेक्षा उतने अच्छा अंक नहीं ला सके। फैक्ट कंप्यूटर की सोनम कुमारी ने 403 अंक लाया वही फैक्ट कंप्यूटर की ही मनीषा कुमारी को 392 अंक मिले सिमरन ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। नगरा की असलम अंसारी की पुत्री मुसर्रत जहां को 335 अंक मिले।बी बी राम प्लस टू विद्यालय नगरा के छात्रा अर्वा निवासी गणेश्वर सिंह की पुत्री 390 अंक के साथ 78 प्रतिशत हासिल की। वही अफौर निवासी जगत दास के पुत्री निक्की कुमारी ने 384 अंक के साथ 76.8 प्रतिशत हासिल की। वही नगरा निवासी अंजार अहमद की पुत्री कहकशां फातमा ने 321, नगरा निवासी अमीर हसन की पुत्री शैबी खातून ने 322 के 64.4 अंक हासिल की तथा बन्नी गांव निवासी शिवमंगल महतो की पुत्री निभा कुमारी ने 362 अंक के साथ 72.4 प्रतिशत अंक हासिल की।
