क्या नीतीश ने तेजस्वी को दिया संदेश।

बिहार में गवर्नेस के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने राजस्व और भूमि सुधार विभाग में हुए 480 ट्रांसफर रद्द कर एक सख्त संदेश दे दिया है।

दरअसल, बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जून के महीने में 480 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई थी, जिन्हें अब सीएम नीतीश कुमार ने कैंसिल कर दिया है।

बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले आलोक मेहता इस विभाग के मंत्री हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कोटे के मंत्री के विभाग के ट्रांसफर रद्द होने के बाद अब यह सवाल भी खड़ा होने लगा है कि बिहार की महागठबंधन सरकार के अंदर ऑल इ वेल है या नहीं?

क्या नीतीश ने तेजस्वी को दिया संदेश?

नीतीश कुमार ने एक झटके में ही तेजस्वी यादव के सबसे करीबी मंत्री के फैसले को पलट दिया है. ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर मंत्री के आदेश पर गाज गिरी थी. ऐसे में यह चर्चा भी सियासी गलियारे में होने लगी है कि क्या सरकार में खींचतान की स्थिति बन गई है? तेजस्वी यादव के करीबी मंत्री के फैसले पर गाज गिरा कर नीतीश ने सीधे-सीधे आरजेडी को मैसेज दे दिया है कि वो अपनी शर्तों पर सरकार चलाएंगे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer