सरकारी पिस्टल से दुकानदार को धमकाने पर दारोगा सस्पेंड।

• सीसीटीवी में कैद वीडियो वायरल पर की गयी कार्रवाई।

न्यूज4बिहार (फुलवारीशरीफ) संवाददाता :खगौल थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को अपना सर्विस रिवाल्वर दिखाकर दुकानदार को धमकाना महंगा पड़ गया। इस पूरे मामले का एक वीडियो वायरल होने के बाद धौंस जमाने वाले सब इस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। इस पूरे मामले की जांच फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया है। सरकारी रिवाल्वर दिखाकर दुकानदार को धमकाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से खगौल थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर शांतनु कुमार को देखा गया। पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्काल सब इंस्पेक्टर की सर्विस रिवाल्वर भी जम कर ली है। दुकानदार को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। एडिशनल एसपी फुलवारी विक्रम सेहाग के मुताबिक खगौल थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शांतनु कुमार को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनकी सरकारी पिस्टल को जब्त कर लिया गया है। पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास एक वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमें खगौल थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शांतनु कुमार द्वारा एक दुकान में जाकर सरकारी पिस्टल निकाल कर दुकान के काउंटर पर रखने और दुकानदार को धमकाने की बात प्रकाश में आई थी। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका पिस्टल जम कर लिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ को घटना की जांच कर 12 घंटे के अंदर प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer